छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी के मराठापारा स्थित श्रीमती नलिनी माने का उनके निव...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी के मराठापारा स्थित श्रीमती नलिनी माने का उनके निवास स्थान पहुंच कर सम्मान किया,विदित हो कि श्रीमती माने एक शासकीय कर्मचारी हैं जो बिकट विपरीत हालातों से गुजरते गए एक भी पुत्र संतान नहीं होते भी अपनी तीन तीन बेटियों का पालन पोषण कर पढ़ा लिखाकर एक जिम्मेदार नागरिक बना उनकी शादियां की और समाज में एक मिसाल बनीं जिनका सम्मान धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने किया और कहा मां सिर्फ एक शब्द नहीं,जीवन की वह भावना होती है, जिसमें स्नेह,धैर्य और विश्वास सब कुछ समाया होता है। बच्चों के लिए माँ पूरी दुनियाँ होती हैऔर माँ के लिए अपने बच्चों से बढ़कर कुछ भी नहीं होता,ऐसे ही धमतरी की एक संघर्षशील माँ है नलिनी माने जो मिसाल हैं समाज की,विपरीत परिस्थितियों में अपनी तीन बेटियों का पालन पोषण करना जब एक भी पुत्र संतान ना हो,और पारिवारिक हालात भी अनुकूल ना होना,उस समय एक माँ के जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा होती,वास्तव में जब इन हालातों से मुकाबला करते हुए उन्होंने हर परिस्थितियों का डटकर सामना किया और पूरे परिवार का पालन पोषण करते हुए अपनी तीनों बेटी को पढ़ा लिखा कर उनका विवाह कर उनके सफल जीवन तक अपनी जिम्मेदारियों को अदा करना यह भूमिका जीवन में केवल माँ ही निभा सकती है।
श्रीमती माने की जीवनी से प्रतीत होता है कि इतनी बड़ी दुनिया में, जो कुछ भी दृश्यमान है, मुझे नहीं लगता, माँ से अधिक कोई बलवान है। नलिनी जैसी माँ सिर्फ एक व्यक्ति नहीं योद्धा हैं असल जिंदगी की,आज जब जमाना और समाज बेटी संतान से ज्यादा तवज्जो बेटों को देते हैं वहीं एक से अधिक बेटी होने पर जब महिला को कोसा जाता है आजसे समय में गर्व के साथ तीनों बेटी का पालन पोषण कर श्रीमती माने जैसी माताएं समाज में मिसाल बनकर दुनिया को प्रेरित करती हैं की माँ होना आसान नहीं है,
माँ न केवल जन्मदाता है वो शिक्षिका ,पालन पोषण करती है निखारती है और हम जो कुछ भी जीवन में बनते हैं ,वो सब माँ की कृपा होती है। आज ऐसी ही अपने जीवन को ऐसी जिम्मेदारियां निभाकर धन्य करने वाली माता श्रीमती माने का सम्मान कर हम स्वयं को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उक्त क्षण पर पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू के साथ प्राची देवांगन, लीना साहू, चेतना देवांगन,प्रणिता धर्मसी उपस्थित रहे।
No comments