Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कातलबोड में नि:शुल्क शैक्षिक व कैरियर मार्गदर्शन शिविर में विभिन्न गांवों के बच्चे हो रहे शामिल

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- अपना वास्तविक अर्थ ना समझते हुए मानव भौतिकता के चकाचौंध में स्वार्थी हो चुका है, जिस प्रकार जल का अर्थ प्यास ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- अपना वास्तविक अर्थ ना समझते हुए मानव भौतिकता के चकाचौंध में स्वार्थी हो चुका है, जिस प्रकार जल का अर्थ प्यास बुझाना,भोजन का अर्थ भूख मिटाना है, ठीक उसी प्रकार मानव का अर्थ मनाकार को साकार करने वाला एवं मनः स्वस्थता का आशावादी होना है ,किंतु मानव अपने इस अर्थ को न समझकर भोग विलास, नशा,धन, पद और प्रतिष्ठा की अंधी दौड़ में पड़ गया है ,इसीलिए अपार धन-धान्य होते हुए भी मनुष्य अशांत है, बड़े से बड़ा पद में होते हुए भी भयभीत है, शिक्षा के ऊंचाई को छू लेने के बावजूद, तकनीकी के ऊंचाई को छू लेने की बावजूद ,आज भी प्रत्येक घर में कलह का वातावरण है, उपरोक्त बातें गेंदलाल कोकडिया जी मानवीय चेतना शोध संस्थान महासमुंद तेंदुआही ने , बांनगर परिक्षेत्र साहू समाज के नि:शुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के 13वें दिन ग्राम कातलबोड के हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों एवं 50 से अधिक शिक्षकों एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने बताया कि मनुष्य केवल मनाकार अर्थात मन में आने वाले विचार,आहार ,आवास ,अलंकार ,दूरदर्शन, दूर श्रवण, दूरगमन तक ही सीमित हो गया है, जबकि मनः स्वस्थता ,अर्थात न्याय ,धर्म ,सत्य जो मानव का मूल पहचान है, यह वर्तमान में गौण दिखाई पड़ता है, और इसलिए अब शिक्षा पद्धति का मूल कार्यक्रम मनः स्वस्थता ,विचार शुद्धि पर ही केंद्रित शिक्षा होने की आवश्यकता है,

1मई से प्रारंभ और जून के प्रथम सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में आज विशेष रूप से मौरी परिक्षेत्र से बलेंद्र साहू ,हरिनारायण साहू, गोविंद साहू एवं झरिया परिक्षेत्र से खोवाराम साहू , मिनेश साहू , आयोजक ,भुनेश्वर साहू ,रोशन, चिंताराम, तेजराम, शेखन, शिव तारक, उदय यादव, रेशम लाल,अमित कवर,दुष्यंत ढिढी , हिमेन्द्र साहू,सहित विभिन्न परीक्षेत्रों से पदाधिकारी गण एवं शिक्षक समुदाय उपस्थित रहकर चेतना विकास मूल्य शिक्षा एवं बानगर परिक्षेत्र के द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क ग्रंथालय ,संगीत क्लास एवं कैरियर गाइडेंस का सूक्ष्म अवलोकन किया।

विदित हो कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज द्वारा चलाए जा रहे इस नि:शुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर में कक्षा 9वी से 12वीं तक के बच्चों को उनके कठिन विषयों का अध्यापन, प्रतियोगी परीक्षा बी एड, डी एड, पी एस सी, कक्षा आठवीं से 9वी प्रयास विद्यालय में प्रवेश की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों हेतु प्रवेश परीक्षा का अध्यापन तथा संगीत कला में हारमोनियम तबला का भी प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।विशेष उल्लेखनीय है कि जिलें के शीर्षस्थ पदों पर आसीन अधिकारी गण भी पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को कैरियर का टिप्स देंगे।

परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, सचिव कौशल साहू, महामंत्री मनोज साहू ,खिलेश्वर साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम परीक्षेत्र साहू समाज के तत्वावधान मैं कर्मचारी प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन एवं विभिन्न ग्रामों के सामाजिक संगठन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, दूरस्थ ग्रामों से आने वाले बच्चों के लिए बस की सुविधा भी समाज द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, इस शिविर में लगभग 21 गांव से बच्चे आ रहे हैं।

No comments