छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- मंगलवार को गैलेक्सी इंगलिश मीडियम स्कूल व गैलेक्सी सीनियर सेकंडरी स्कूल कुरुद में शिक्षा सत्र 2024-25 अंतर्गत...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- मंगलवार को गैलेक्सी इंगलिश मीडियम स्कूल व गैलेक्सी सीनियर सेकंडरी स्कूल कुरुद में शिक्षा सत्र 2024-25 अंतर्गत स्थानीय परीक्षाओ का परिणाम जारी किया गया। सुबह से ही बच्चों में अपने परिणाम को जानने की उत्सुकता देखी गई। निर्धारित समय 8बजे से 11:00 बजे तक कक्षा केजी वन से आगे कक्षा तक के परिणाम की घोषणा किया गया। तत्पश्चात शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओं व पालकों को प्रगतिपत्रक प्रदान किया गया। गैलेक्सी इंगलिश मीडियम स्कूल प्राचार्य श्री लोमस साहू जी एवं गैलेक्सी सीनियर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य श्री हुलेश्वर कुमार साहू जी व शिक्षक स्टाफ ने उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।
बच्चों ने सभी का मूंह मीठा कर आर्शीवाद प्राप्त किया और अपने शानदार परिणाम को अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद व शिक्षकों के प्रेरणादाई मार्गदर्शन का फल बताया। इस दौरान बच्चों में हर्ष का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर लेखापाल हेमंत साहू, चूड़ामणि साहू, मोनेंद्र साहू, बेदराम खरे, सुषमा बाजपाई, सरिता सोन, कल्याणी साहू, ऋतु पटेल, केशकुमारी साहू, ताजेशवरी सिन्हा, नीता गुप्ता एवम् समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए व गैलेक्सी परिवार शामिल थे।
No comments