छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम सिर्री सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता ने अश्लील गाली-गलौज आडियो वायरल के संबंध में बता...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम सिर्री सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता ने अश्लील गाली-गलौज आडियो वायरल के संबंध में बताया है जिसमें सरपंच को देख लूंगा कर धमकी दिया गया है जिससे सरपंच आहत में है। जिसकी शिकायत चौकी प्रभारी में किया है।सप्ताह भर पहले शासन द्वारा आदेश पर ग्राम पंचायत सिर्री में 28 कांप्लेक्स अतिक्रमण हटाया गया था, जो पूर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास द्वारा अपने कार्यकाल 2006 में निर्मित 28 कांप्लेक्स अवैध बनाया गया था जिसकी शिकायत न्यायालय कार्यवाही चल रही थी आखिर में शासन द्वारा आदेश जारी हुआ 28अतिक्रमण नायब तहसील व अधिकारी सहित ग्रामीणों के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
जिससे पूर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास का लड़का विकास श्रीवास ने विरोध में 4मिनट 45 सेकंड ऑडियो वायरल भूपेंद्र साहू के वाट्सअप हुआ। जिसमें सिर्री सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता को अश्लील गाली -गलौज और देख लूंगा का धमकी दिया गया जिससे सिर्री सरपंच डरा हुआ व बिरेझर चौकी में लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग किया गया है।
साथ ही ऑडियो रिकार्डिंग में स्थानीय नेता को बड़े नेता, बड़ा आदमी बोलकर अश्लील गाली - गलौज किया है। जिससे सिर्री सरपंच ने निंदा व विरोध कर चौकी प्रभारी से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। जिसमें बीरेझर चौकी प्रभारी चंद्रकांत साहू ने बताया सिर्री सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता का शिकायत 1- 06- 2024 की पूर्व सरपंच के लड़के विकास श्रीवास के अश्लील गाली-गलौज आडियो वायरल के संबंध में शिकायत आया है जिसकी जांच चल रही है।
No comments