Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम खर्रा में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- दिनों-दिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, जंगलों के विनाश, स्वार्थवश लोगों के द्वारा प्रकृति के विनाश एवम प्राकृतिक...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- दिनों-दिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, जंगलों के विनाश, स्वार्थवश लोगों के द्वारा प्रकृति के विनाश एवम प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन से आज प्राकृतिक संतुलन भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। विकास की कीमत पर कंक्रीट के जंगल खड़े किए जा रहे हैं। चारों ओर प्राकृतिक असंतुलन बहुत ही चिंताजनक स्थिति पर पहुंच चुका है। यह मानवीय भूल आज हमारे लिए बहुत ही भयावह सिद्ध हो रहा है।जिसके परिणामस्वरूप आज तापमान 48-50 डिग्री तक पहुंच चुका है। जल के असंतुलित दोहन के दुष्परिणाम से नलकूप, पंप, कुँआ, तालाब, बावड़ी जैसे जलश्रोत दम तोड़ रहे हैं। प्रकृति के रौद्र रूप से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना,वृक्षों की पूर्ण देखभाल,जल संरक्षण की दिशा में ईमानदारीपूर्वक कार्य करना नितांत आवश्यक हो गया है।

 इसी परिपेक्ष्य में "विश्व पर्यावरण दिवस" के सुअवसर पर ग्राम पंचायत खर्रा में आज विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं संकुल समन्वयक दर्रा मनोज कुमार साहू के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों, जनसमुदाय को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, वृक्षों की पूरी देखभाल व सुरक्षा करने के लिए जागरूक एवम प्रेरित किया गया।

  इसी कड़ी में तालाब के किनारे बरगद वृक्ष का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के साथ वृक्षों की पूरी सुरक्षा हेतु रक्षासूत्र बांधा गया एवं सुरक्षा का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती पार्वती कश्यप (सरपंच), अजय कश्यप (सरपंच प्रतिनिधि), रोहित साहू (उपसरपंच)श्रीमती डोमारिन साहू(पंच),उपेंद्र साहू(सचिव),दाकेश्वर सेन (कम्प्यूटर आपरेटर),सुखचंद साहू ( बैगा बबा) मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री नरेंद्र ध्रुवंशी,श्री डोमार सिंह साहू, विजय साहू, हेमलाल यादव, रोजगार सहायक गेवन लाल साहू,पंचगण छवि वर्मा, भीषम वर्मा,ओंकार पटेल, ईश्वर तारक, बीरम ध्रुव, जमुना साहू, उर्मिला साहू, रामकुमारी ध्रुवंशी, कुसुमलता कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

No comments