छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज । नई दिल्ली । भारी डिमांड के चलते वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने सस्ते पॉप्युलर प्लान को भारतीय मार्केट में वापस लॉन्च कर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज ।
नई दिल्ली । भारी डिमांड के चलते वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने सस्ते पॉप्युलर प्लान को भारतीय मार्केट में वापस लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार, ये एक अफोर्डेबल प्री-पेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) है, जिसे एक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को मात्र 109 रुपये खर्च करने होते हैं. ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को डेली 1GB हाई स्पीड डेटा, 300 लोकल और इंटरनेशनल SMS के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री लोकल-STD और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दे रही है. ये सभी सुविधाएं प्लान एक्टिवेट होने के बाद अगले 20 दिनों तक मिलती हैं. Vodafone और Idea के मर्जर के दौरान पहली बार लॉन्च हुए इस प्लान को लोगों के काफी पसंद किया, यही कारण है कि अब कंपनी ने इसे दोबारा लॉन्च किया है.
149 रुपये वाला प्लान भी बेहतरीन अभी तक मार्केट में वोडाफोन-आइडिया के 149 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को सबसे सस्ता माना जा रहा था, जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में डेली 3GB डेटा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा मुफ्त कॉलिंग और 300 SMS की लाभ भी ग्राहकों को दिया जाता है. इतना ही नहीं, कंपनी इसके साथ 1GB एक्स्ट्रा डेटा, Vi मूविज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.
No comments