Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ : पौष्टिक आहार देकर कोरोना को मात देने की अनूठी पहल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज सत्यनारायण पटेल भाटापारा । अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज पहले चार पांच दिन दवाओं और गर्म भोजन से अपनी सेहत में सु...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

सत्यनारायण पटेल भाटापारा । अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज पहले चार पांच दिन दवाओं और गर्म भोजन से अपनी सेहत में सुधार लाते हैं। इसके बाद प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिये प्रोटीन और खनिज की भरपूर मात्रा शरीर के लिए आवश्यक होती है।

 इसी बात को ध्यानमे रखते हुए नगर की सेवा भावी संस्था सेवा सुगंधम सामाजिक जन कल्याण समिति ने नगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सुबह के नाश्ते में अंकुरित चना,अंकुरित मूंग के साथ प्याज,टमाटर,धनिया,मिर्च और सेंधा नमक के पैकेट्स बना कर वितरित किया। संस्था के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय ने बताया की कोरोना में संक्रमित मनुष्य को अपनी प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाना आवश्यक होता है । 

अंकुरित अनाज में विटामिन और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसे टमाटर और प्याज से स्वादिष्ट बना दिया गया है। टिकेन्द्र उपाध्याय के साथ सत्यनारायण पटेल , कोमल शर्मा द्वारिका वर्मा , अनामिका विनोद जाधव , द्वारा प्रतिदिन हमारी संस्था द्वारा 150 पैकेट्स वितरित किये जा रहे हैं। वार्ड के भीतर मरीजों तक पैकेट्स पहुंचाने में वार्ड ड्यूटीके डॉ विकास आडिल, माहेश्वरी भवन कोविड सेंटर , डॉ दुबे अनुसूचित जनजाति छात्रावास , कि उपस्थिति में कोरोना के मरीजों एवं वहाँ डिवटी दे रहे स्टाफों के लिए अंकुरित पैकेट्स वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया। 

कोरोना को मात देने में हमारा यह छोटा सा प्रयास मरीजों को बड़ी राहत पहुंचाएगा। अभी तक 2 कोविड सेंटरों के साथ साथ शहर में तैनात पुलिस कर्मियों को 150 पैकेट्स विगत दो दिनों से किया जा रहा है। इस पुण्य कार्य मे सहयोगी प्रेमप्रकाश शर्मा , धवल धावलिया, लाला कुमार , शैलेंद्र देवांगन ,धनेंद्र दुबे उपस्थित थे । 

No comments