Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोरोना के चलते अपने परिवार को खोने वाले बच्चों को राज्य सरकार देगी 10 लाख रुपये...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइ एस जगन मोहन रेड्डी ( YS Jagan Mohan Reddy) ने गुरुवार को COVID-19 के कारण अपने माता-प...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइ एस जगन मोहन रेड्डी ( YS Jagan Mohan Reddy) ने गुरुवार को COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को सहायता के रूप में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान में बताया कि इस योजना का लाभ केवल 18 साल के कम उम्र के वो बच्चे उठा सकते हैं जिनका परिवार गरीबी रेखा से नीचे आता है । 

बयान में कहा गया कि "सरकार को उम्मीद है कि वो प्रति बच्चा 10 लाख का फिक्स डिपोजिट कर देंगे जिसका इस्तेमाल बच्चे पढ़ाई- लिखाई के लिए कर सकते है. यह राशि तब तक फिक्स डिपोजिट (FD) के तहत रहेगी जब तक कि बच्चा 25 साल का नहीं हो जाए." वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक एक सप्ताह के भीतर 34 अनाथ बच्चों की पहचान कर उनमें से प्रत्येक के नाम पर फिक्स डिपोजिट बांड जारी किया गया है. सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार सभी जिला कलेक्टर अपने जिले में इस नए योजना को पारदर्शी रूप से लागू करेंगे।

राज्य में महामारी के कुल 16,27,390 मामले वहीं दूसरी तरफ राज्य में अब तक इस महामारी के कुल 16,27,390 मामले सामने आ चुके हैं, 14,24,859 लोग स्वस्थ हुए हैं और 10,427 मरीजों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 24,105 लोग ठीक हुए और बुधवार को इस महामारी के 18,285 नये मामले सामने आये।

इसके अलावा देशभर में गुरुवार को आए रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमण के दो लाख 11 हजार 298 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो लाख 83 हजार 135 लोग ने इस बीमारी पर जीत हासिल कर ठीक हुए. वहीं, इस दौरान कोरोना की वजह से 3,847 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश में फिलहाल 24 लाख 19 हजार 907 सक्रिय मामले हैं ।

No comments