छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज उत्तरप्रदेश । गाजियाबाद में एकमेड ने समाज को शर्मिंदा कर दिया जिले के इंदिरापुरम स्थित ज्ञानखंड इलाके में एक काम वाल...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
उत्तरप्रदेश । गाजियाबाद में एकमेड ने समाज को शर्मिंदा कर दिया जिले के इंदिरापुरम स्थित ज्ञानखंड इलाके में एक काम वाली बाई बर्तन धोने के समय अपनी यूरिन का इस्तेमाल कर रही थी।
घर मालिक को शक होने पर इसकी जांच करने के लिए मेड के काम करने के स्थान पर सीसीटीवी कैमरे फिट कर दिए। इस दौरान महिला की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया कि घर की मेड बर्तन धोती है, फिर एक बर्तन में यूरिन करती है और उस यूरिन से धुले हुए बर्तनों को दोबारा धोती है। मेड की इस बेशर्म हरकत नजर आने के बाद घर मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जिनके घरों में यह मेड काम कर रही थी, उन्होंने इस महिला की गिरफ्तारी की मांग की है।
जिस घर में इस महिला ने यह हरकत की वह यहां वह बीते दो साल से काम कर रही थी। घर मालिक ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था
और एक दिन ऑफिस से लौटने के बाद इस शख्स ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो दंग रह गया। कैमरे में कैद फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा था कि महिला अपनी यूरिन से बर्तन धुल रही है।
वहीं मेड अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
No comments