Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शौर्य प्रताप चंद्राकर को राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ में हर्ष..

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने 26 जनवरी 2022 को गणतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने 26 जनवरी 2022 को गणतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके के कर कमलों से सेंनचुवा निवासी मास्टर शौर्य प्रताप चंद्राकर पिता डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर को वीरता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है। सम्मान में प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं 15000₹ नगद राशि प्रदान किया गया। बालक शौर्य प्रताप चंद्राकर को वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मे हर्ष व्याप्त है। बालक शौर्य प्रताप छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर के सुपुत्र हैं। 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई जिला धमतरी एवं समस्त ब्लॉक इकाई छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन धमतरी,नगरी,मगरलोड कुरूद के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने शौर्य प्रताप को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

ज्ञात हो कि 13 जून सन 2021 को लगभग प्रातः 11:00 ग्राम के कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे खेत से गुजरने वाली बिजली की तार खेत में स्थित बबूल की वृक्ष से टकराई और वृक्ष की डाली में आग लग गई बालक शौर्य प्रताप अपने पिता डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर के साथ खेत गया हुआ था आग देखकर बालक ने खेत में काम कर रहे लोगों को जोर-जोर से चिल्लाकर बाहर निकलने के लिए कहा तथा शीघ्र ही लाइनमैन को फोन कर विद्युत पावर को बंद करने की सूचना दी। खेत में पानी भरा हुआ था पानी के कारण पूरे क्षेत्र में विद्मुत करंट फैल सकता था बालक की सूझबूझ एवं दूरदर्शिता से वहां पर उपस्थित लोगों की जान बच गई। 

बालक की सूझबूझ और राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई देने वालों में वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती उषा साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ,गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल, एन आर बघेल ,जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला संयोजक प्रदीप कुमार साहू, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम , गेवा राम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी ,शैलेंद्र कौशल नगरी ,दिनेश साहू कुरूद, रमेश कुमार यादव मगरलोड, श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती मंजूषा साहू ,श्रीमती निशा साहू, श्रीमती नीलकमल चंद्राकर, श्रीमती पार्वती निषाद, श्रीमती बिंदु ध्रुव, 

संजय साहू ,कैलाश सोन, रविशंकर साहू नवीन जाचक, खम्हन लाल साहू, शेखर साहू, फणेन्द्र शांडिल्य, योगेश्वर सिन्हा, राधे लाल साहू, कौशल चंद्राकर, खम्मन लाल गंजीर ,लेखन नागरची ,राजेन्द्र यादव, जितेंद्र परमार,दिनेश जाटव, प्रमोद चंद्राकर, खूब लाल साहू, शिवेंद्र तिवारी ,महादेव साहू ,राकेश साहू ,पंचराम ध्रुव ,टिकेश्वर पांडेय, महेश कोसरे,मूलचंद मार्कण्डेय ,रामप्रसाद नाग, लीलाराम कुर्रे ,दीनानाथ पांडेय, प्रफुल्ल सिंह, टीकमचंद सिन्हा, तोमल साहू, ज्ञानेश्वर सिन्हा, लोमस साहू, अशोक साहू, वीरेंद्र साहू,गजेंद्र साहू सहित समस्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण सम्मिलित हैं।

   संपादक

प्रदीप गंजीर ( छ. ग.)

मो. 9425230709

No comments