Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेलदिप में बह रही देवीभागवत ज्ञान की गंगा, गायत्री परिवार एवं ग्रामवासीयो का धार्मिक आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज चंदन शर्मा रिपोर्ट कुरूद:- ग्राम पंचायत सैलदीप में गायत्री परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा श्रीमद्भागवत देवीकथ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

चंदन शर्मा रिपोर्ट कुरूद:- ग्राम पंचायत सैलदीप में गायत्री परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा श्रीमद्भागवत देवीकथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन दो फरवरी को कलश यात्रा एवं देवी स्थापना एवम् कथा के महात्म्य वर्णन के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आयोजन समिति के लोग एवं श्रद्धालु जन सम्मिलित हुए।

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम सैलदीप के गायत्री परिवार द्वारा देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिसमें 2 फरवरी को कलश यात्रा एवं देव स्थापना पश्चात पूर्ण महात्मा का वर्णन सुनाया गया। दूसरे दिन रविवार को एग्री अवतार मधु कैटभ वध तथा सुखदेव चरित्र की कथा संपन्न हुई आज सोमवार को महाभारत सारांश राजा परीक्षित चरित्र जन्मेजय एवं सत्यव्रत ब्राह्मण की कथा का वर्णन किया गया इस भक्ति में आवेदन में टीकम लाल साहू, मनीराम साहू, राजकुमार दीवान ,अवध राम ,ईश्वर विनायक, शेखन साहू ,सरपंच श्रीमती पुष्प लता साहू ,श्रीमती बसंती साहू, निर मोतीन कुंवर सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments