Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिला कांग्रेस कमेटी ने किया छात्रा चंचल सोनी व रजनी जोशी का मकई चौक में भव्य स्वागत

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:-  हौसला बुलंद हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है, यह सच कर दिखाया है धमतरी रुद्री स्थित एक्ज़ेक्ट...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:-  हौसला बुलंद हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है, यह सच कर दिखाया है धमतरी रुद्री स्थित एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की दिव्यांग छात्रा चंचल सोनी व रजनी जोशी जिन्होंने एवरेस्ट बेस कैम्प नेपाल काठमांडू की 5364 मी.चढ़ाई कर तिरंगा फहरा कर देश, प्रदेश सहित जिले का गौरव बढ़ाया है. छात्रों के इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है जिनके गृह जिला धमतरी आगमन पर जगह-जगह नागरिकों, समाजसेवी संगठन, राजनीतिक दलों सहित अन्य के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मकई चौक में दोनों छात्राओं व टीम का भव्य स्वागत किया गया ।

जहाँ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने छात्रों के हौसले की प्रशंसा व उनके उज्वल भविष्य की कामना की चंचल सोनी का अपने दिव्यांग वर्ग में यह विश्व रिकॉर्ड है महापौर विजय देवांगन ने इस कठिन लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों छात्रों के मेहनत लगन और समर्पण की तारीफ की श्री देवांगन ने आगे कहां की है अथक परिश्रम और साहस से हासिल दोनों छात्रों की उपलब्धि राज्य एवं जिले को गौरवान्वित करने के साथ ही इंसानी जज्बे की मिसाल है. पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी जी के द्वारा दत्तक पुत्री चंचल सोनी व रजनी जोशी का लगातार हौसला करते हुए छात्राओं सहित संस्था का हर संभव मदद किया गया।

पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने बताया कि जब से उन्होंने चंचल सोनी को दत्तक पुत्री के रूप में गोद लिया है तब से वह पिता के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। यह गर्व की बात है कि चंचल ने इतना बड़ा साहस दिखाया और रजनी जोशी के साथ दोनों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन खंडेलवाल, गोपाल प्रसाद शर्मा हरमिदर छाबड़ा, रफीक भाई इत्रवाले, अशरफ रोकड़िया, अरविंद दोषी, आलोक जाधव, विजय गोलछा, अरुण चौधरी, देवेन्द्र जैन, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडये, प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग सचिव रजत जसूजा, शंकर देवांगन, पवन यादव, विभा शर्मा, कनक शाह, आशीष बंगानी, आशुतोष खरे, श्रीकांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments