Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम कुंडेल में भागवत गीता की ज्ञान गंगा की धारा में डुबकी लगाने पहुंचे - हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद । कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम कुंडेल में बड़े बुजुर्गो की स्मृति में आयोजक परिवार संतोष साहू ज...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद । कुरूद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम कुंडेल में बड़े बुजुर्गो की स्मृति में आयोजक परिवार संतोष साहू जी द्वारा भगवताचार्य श्री दिलीप त्रिपाठी के श्रीमुख से भगवत गीता ज्ञान गंगा की धारा में सम्मिलित होने हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी शामिल हुए। महाराज जी ने श्रोतागण को गीत संगीत भजन के साथ ही छोटे छोटे कहानी के माध्यम से गुद गुदाने का प्रयास किया गया, जिसमे उन्होंने कहा की एक छोटा सा गांव है एक गरीब परिवार है, उनका एक पुत्र है, अपने कठोर मेहनत से पुत्र को डॉक्टरी की पढ़ाई कर योग्य बनाता है। पुत्र डॉक्टर बनकर गांव आता है। मां कहती है मैं अब बूढ़ी हो गई हु मेरा हाथ पैर काम नहीं करता बेटा कोई उपाय बताए।

इस पर डॉक्टर पुत्र कहता है मां मेरे पास जादुई दवाई है एक बूंद पीने से आप सोलह साल की कन्या बन जायेंगे । मां तुरंत हा कहती है, पुत्र उसे एक बूंद दवाई दे देती है, ओ सोलह साल की कन्या बन जाती है। खुशी का ठिकाना नहीं रहता, बुजुर्ग पति बाहर से जब घर आता है तो पहचान नही पाते। उनके पुत्र के बताने पर यकीन हो जाता है । बुजुर्ग पति खुश,पत्नी से कहती मेरे साथ भी ऐसा चमत्कार करो। पत्नी बिना डॉक्टर पुत्र को बताए उन्हे दवाई की दो बूंद पिला देती है। उनका बुजुर्ग पति दो माह का बच्चा बन जाता है । पत्नी की गोद में खेलती। पंडित जी कहानी का सार बताते कहते है लालच बुरी बला है, मनुष्य की लालच का कोई ठिकाना या अंत नहीं है। मनुष्य जिस दिन यह सिख जायेगा की बिना परिश्रम के सफलता नहीं मिलेगी उस दिन उसे किसी लालच,ढोंग, चमत्कार, भविष्यवाणी जैसे राह भटकाने वाले लोगो से मुक्ति मिल जाएगी।

इस अवसर पर पंचू साहू, किसुन निषाद उपसरपंच, फलेंद्र साहू पंच, संतोष निषाद, शंभू साहू, परस साहू, रामकुमार साहू, राजेश साहू, भूपेंद्र साहू, आयोजक परिवार , ग्रामवासी,आस पास के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments