छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय प्राथमिक शाला संजय नगर कुरूद में छात्र-छात्राओं के भाषाई ज्ञान, भाषाई कौशल व विज्ञान व गण...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप कुरुद:- शासकीय प्राथमिक शाला संजय नगर कुरूद में छात्र-छात्राओं के भाषाई ज्ञान, भाषाई कौशल व विज्ञान व गणित के प्रति रूचि व जिज्ञासा हेतु गणित मेला एवं पठन कौशल किया गया साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पठन कौशल व गणित मेला का शुभारंभ तथा परीक्षा परिणाम की घोषणा सभापति मनीष साहू व महामंत्री तथा प्रतिनिधि प्रमोद साहू द्रारा किया।गणित मेला में छात्र छात्राओं ने स्वनिर्मित विभिन्न माडलो का प्रदर्शन किया। सभापति मनीष साहू व प्रतिनिधि प्रमोद साहू ने सभी छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सदा आगे बढने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक उषा यादव शिक्षका राधिका साहू, ज्योति साहू, शाला विकास समिति के सदस्य, पालकगण व छात्र छात्राओं उपस्थित थे।
No comments