छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी- ग्राम बारना में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को सशक्त मजबूत बनाने के लिए शक्ति केंद्र बारना के अंतर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप धमतरी- ग्राम बारना में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को सशक्त मजबूत बनाने के लिए शक्ति केंद्र बारना के अंतर्गत बुथ क्षेत्र के कार्य विस्तार के कार्यक्रम में क्षेत्र की सम्मानीय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने, बूथ विस्तारक बालाराम साहू, साइबर विस्तारक केशव साहू के साथ बारना, सिवनीखुर्द, झुरानवागांव के समस्त बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बुथ सचिव, बीएलओ एवं पन्ना प्रमुखों सहित कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया। इस अवसर पर विधायक ने कार्य विस्तार का विशेष रुप से वर्णन करते हुए चर्चा करते हुए बुथ अध्यक्ष, बुथ सचिव एवं बुथ पालक को अपने बूथ पर सभी से मुलाकात करते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक क्षेत्र जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को घर घर तक बताते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से अवगत कराने के लिए प्रेरित किये, साथ ही विधायक ने बीएलओ और पन्ना प्रमुखों के कार्यों से अवगत कराते हुए उन्हें भाजपा की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी कहा, साथ ही क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों के द्वारा निरंतर जनता से मिलकर उनसे बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। शक्ति केंद्र बारना के विस्तारक बालाराम साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठित एवं मजबूत पार्टी है, इसका सबसे बड़ा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है, क्यों
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ रूपचंद साहू, वरिष्ठ चिरौंजी साहू, सेमरा बी सरपंच राधिका साहू, सिवनीखुर्द सरपंच ललिता ध्रुव, रामचरण सोनी, दौलत साहू, शरण सिंह साहू, डोमार प्रजापति कुमार प्रजापति, डॉक्टर नरेंद्र साहू, खिलेंद्र साहू, दिनेश साहू, डोमन साहू, सेतु प्रजापति, राकेश साहू, इंदरमन बघेल, खिलावन प्रजापति, राजकुमार साहू, हिमेश्वरी साहू, किशन प्रजापति, मोती ध्रुव, महेश पटेल, पूर्णिमा सेन, बुधवंतीन पटेल, दशरथ प्रजापति, नीरज निर्मलकर एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments