Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिक्षक: मांगों पर पुन:अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज महासमुंद । 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश महारैली निकालकर मुख्यमंत्री के ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

महासमुंद । 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश महारैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन जिले भर के लगभग 7000 कर्मचारियों की रही उपस्थिति

जायज मांगों पर पुन:अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा महासमुंद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महासमुंद द्वारा आंदोलन के अंतिम एवं पांचवे दिन फेडरेशन संयोजक एस. चंद्रसेन एवं सह संयोजक टेकराम सेन के नेतृत्व में धरना स्थल लोहिया चौक से महारैली निकालकर हजारों कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा भत्ता की दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छ.ग. सरकार के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन के पांचवें दिन सभा को संबोधित करते हुये जिला संयोजक एस. चंद्रसेन

ने कहा कि छ.ग. सरकार की हठधर्मिता एवं कर्मचारी अधिकारी के प्रति उदासीनता से कर्मचारी जगत में गहरी नाराजगी है । उन्होंने कहा कि प्रांतीय आव्हान पांच दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन से सरकार का,काम काज ठप्पा हो चुका है । हमारी जायज मांगों पर यदि सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो प्रांतीय आव्हान पर पुन:अनिश्चितकालीन आंदोलन की

घोषणा की जायेगी जिसके लिये आप सभी तैयार रहे । शिक्षक महा फेडरेशन सहित 78 संगठनों का आंदोलन में समर्थन प्राप्त हुआ एवं सभी ने महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता की मांग की ।आंदोलन की सफलता में मुरली अगासे

के.के चंद्राकर,एवं फेडरेशन के सह संयोजक टेकराम सेन ने किया । आज के महारैली में फेडरेशन संरक्षक प्रमोद तिवारी, उमेश भारती गोस्वामी, कमलेश ध्रुव, डॉ. आर.के. चंद्राकर, रिखीराम साहू, राजेश चंद्राकर, एस.पी. ध्रुव, संतूराम साहू, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से भैयाराम चंद्राकर,रेखराज शर्मा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ज्योतिष चौधरी, राजपत्रित अधिकारी संघ मीना पाणिग्राही,डिप्लोमा इंजीनियर्स शेखर चंद्राकर, वाहन चालक संघ प्रांताध्यक्ष मनीष ठाकुर, राज्य कर्मचारी संघ रिखीराम साहू, प्रदेश शिक्षक फेडरेशन चमन चंद्राकर,प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ओमनारायण शर्मा, वन कर्मचारी संघ कमलनारायण यादव, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ स्वास्थ्य एवं बहु उद्देशीय कार्यकर्ता संघ सहायक शिक्षक फेडरेशन सिराज बक्स है । 

       संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments