Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शारदीय नवरात्रि 2022 के लिए रायपुरा स्थित माँ कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में ज्योत प्रज्वलित कराने पंजीयन प्रारम्भ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा द्वारा आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पर्व को बहुत ही धूमधाम से ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@रायपुर:- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा द्वारा आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाने रायपुरा स्थित कुलदेवी मंदिर में मंदिर समिति द्वारा तैयारियां जारी है। मंदिर समिति द्वारा मिली जानकारी अनुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 26/09/2022 से 4/10/2022 तक शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के पावन पुण्य अवसर पर रायपुरा स्थित माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में ज्योति प्रज्वलित किया जाना है।अतः सामाजिक बंधुओं जो कि इस शारदीय नवरात्रि में जो भी बन्धु-बांधव दीप प्रज्वलित करना चाहते वें मंदिर समिति के सदस्यों व सामाजिक पदाधिकारिंयो से सम्पर्क कर सकते है।

दीप प्रज्ज्वलित कराने के लिए सहयोग राशि 701/रूपये रखी गई है।बताया जा रहा है कि अन्य मंदिरों में पिछले दो नवरात्रि से एवं तेल कि राशि वृद्धि के कारण सहयोग राशि वृद्धि किया गया है।इस बार भी पूरे नौ दिनों तक माता रानी के भुवन में भव्य पूजा अर्चना जसगीत व भक्तिमय वातावरण निर्मित होंगे व सभी के द्वारा माता रानी के दरबार मे अर्जी लगाते हुए जनकल्याण व समाज के विकास के लिए अर्जी लगाई जाएगी।

दीप प्रज्वलित कराने के लिए...

मंदिर प्रभारी पोषण भोई मो.न. 8839755746

भुवन लाल अवसरिया (महासभा अध्यक्ष) माे. 9827898830

पुष्कर कहार (महासभा सचिव) माे. 7000107142

काजल कहार (महासभा कोषाध्यक्ष) 7999210989

कुंदन औसर (पूर्व महासभा अध्यक्ष) 6261553010

गणेश गोहिल (पूर्व महासभा कोषाध्य) 8964039036

धनंजय गौतम 9617158708

कमलेश कहार 9165399027

मनोहर भोई 7000525682

विक्रम कहार, ओमप्रकाश, मनीष अवसरिया, नंद किशोर गौतम, यशवंत यमराज,  तुलसी गौतम, सुरेश सोनवानी, मिथलेश बोयर, संतोष कहार,रूपेश भार्गव, लक्ष्मी कहार, श्रवण भोई, दिनेश कहार,  मुकेश अवसरिया, अमित अवसरिया, केतन भोई,अजय कश्यप, मुकेश कुमार कुरुद एवं समस्त मंदिर सदस्य से सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments