Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

"राजभवन" में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं अलंकरण समारोह 2022 का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव मान. विनोद सेवन लाल चन्द्राकर जी क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव मान. विनोद सेवन लाल चन्द्राकर जी के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के मार्गदर्शन में दिनांक 28.09.2022 को राजभवन के दरबार हाल में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं अलंकरण समारोह 2022 का आयोजन महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उईके के कर कमलों से किया गया। 

अलंकरण कार्यक्रम में 17 जिलों के 1132 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर को प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।साथ ही 14 उत्कृष्ठ स्काउट गाइड रोवर रेंजर, स्काउटर-गाइडर को भी सम्मानित किया गया । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ धमतरी की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए हेमंत कुमार जांगड़े स्काउटर शासकीय हाई स्कूल घटुला के नेतृत्व में स्काउट्स यखिलेश कुंजाम शासकीय हाई स्कूल घटुला, कैलाश साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा, गाइड्स रागिनी साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरी, अंजलि वाघ ज्ञान अमृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी की टीम ने हिस्सा लिया। एवं जिला संघ धमतरी की ओर से राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसके साथ ही हीरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष युवा समिति जिला संघ धमतरी को सर्वश्रेष्ठ रोवर के रूप में पुरस्कृत किया गया।

स्काउटिंग में राज्यपाल अवार्ड राज्य की सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार होती है जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों से बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाता है। स्काउट्स एवं गाइड्स प्रथम सोपान द्वितीय सोपान तृतीय सोपान उत्तीर्ण होने के पश्चात नौ माह की सेवा समाज को समर्पित करने के पश्चात राज्य पुरस्कार जांच शिविर में शामिल होते हैं और इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं तत्पश्चात ही उन्हें राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत होने का गौरवशाली पल प्राप्त होता है। स्काउटिंग का मुख्य ध्येय समाज की सेवा करना व सु-नागरिक तैयार करना है। सेवा के पुनीत कार्य के लिए अलंकरण समारोह दिवस में स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर्स एवं रेंजर्स, स्काउटर और गाइडर सभी राजभवन के सम्माननीय अतिथि होते हैं। इस अवसर पर राज्य संघ के अध्यक्ष माननीय श्री प्रेम साय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, राज्य उपाध्यक्ष सुश्री शकुंतला साहू एवं राज्य संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर्स रेंजर्स की इस उपलब्धि के लिए डा.आर एन मिश्र जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त धमतरी, विनोद पांडे जिलाध्यक्ष, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, रमेश देवांगन वरिष्ठ लेखापाल , संजय जैन, नीरज राणसिंह, गणेश साहू, वनिता मगर, अंजली दुबे, नम्रता पाठक उपाध्यक्ष जिला संघ धमतरी, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, जीवन लाल साहू, शशि बंछोर जिला प्रशिक्षण आयुक्त, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, मंजूषा साहू ड्यूसी ,योगेश्वर साहू, भारत लाल साहू वरिष्ठ स्काउट एवं सलाहकार, एफ एम कोया बीईओ कुरूद, सतीश प्रकाश, बीईओ नगरी, अथर्व शर्मा बीईओ धमतरी, मनीष ध्रुव बीईओ मगरलोड, नेतू राम यादव, कमलेश शर्मा अध्यक्ष कुरूद मोहित बनपेला सचिव धमतरी, मानसिंह कपूर सचिव मगरलोड, दूधेश्वर साहू सचिव नगरी, राजेश तिवारी, मनीष साहू, राजेश पांडे, ललिता पटेल, रजनी जगताप संयुक्त सचिव, शीला साहू आजीवन सदस्य , हेमंत साहू , दीनानाथ पांडे, खोमेंद्र सिंगसर्वे, हरिशंकर नेताम आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments