Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर शीघ्र पदोन्नति हेतु जिला शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज धमतरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर के नेतृत्व में एवं...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

धमतरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर के नेतृत्व में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के विशेष उपस्थिति में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी आर एन मिश्रा से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू जिला सचिव बलराम तारम ने बताया कि छत्तीस गढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलैक्सेशन दिया गया है। जिसके तहत संगठन द्वारा शीघ्र पदोन्नति की मांग की जा रही है।

ज्ञात हो कि माननीय उच्च न्यायालय में WPS 904/2022 नीलम कुमार मेश्राम द्वारा दायर याचिका मे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 10/02/ 2022 को रोक लगाया गया था। उपरोक्त याचिका को माननीय उच्च न्यायालय से 21 फरवरी 2022 को वापस ले लिया गया है। अतः प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय का स्थगन नहीं है। स्थगन हट जाने पर संगठन ने प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है।

मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, महिला प्रतिनिधि श्रीमती बी यदु, जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू जिला सचिव बलराम तारम, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू ,राहुल नेताम, श्रीमती मंजूषा साहू ,धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवा राम नेताम, टीकाराम सिन्हा, श्रीमती हेमलता शर्मा, शैलेंद्र यादव, अरुण चंद्राकर ,राधेश्याम ध्रुव, शिव कुमार कुर्रे, नेम लाल गंगेले, नारद देवांगन, लीला राम साहू, आदि संघ पदाधिकारी एवं शिक्षक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments