Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिक्षक बना हैवान: 10 वीं के छात्र को ऐसे मारे थप्पड़ के फटे कान...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज बलौदाबाजार:- अंबुजा विघापीठ के कक्षा दसवीं की छात्र को वहां पदस्थ शिक्षक कमलेश मिश्रा ने किसी बात को लेकर इतनी तेज थप्प...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

बलौदाबाजार:- अंबुजा विघापीठ के कक्षा दसवीं की छात्र को वहां पदस्थ शिक्षक कमलेश मिश्रा ने किसी बात को लेकर इतनी तेज थप्पड़ मारा कि छात्र के कान के पर्दे तो फटे ही, उसके अंदरूनी भाग में भी गहरा आघात लगा, घटना 13 अक्टूबर की है, जानकारी के मुताबिक पीड़ित विधार्थी के माता-पिता को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी, जब बच्चा घर आया तब जानकारी हुई, आनन-फानन मे बच्चे को लेकर रायपुर ले जाया गया।

जहां डाक्टर ने चेकअप कर बताया कि पर्दे 80 प्रतिशत डेमेज हो गए हैं, 

जिसकी रिकवरी मुश्किल है. इसमें काफी समय लगेगा, पीड़ित के पिता विमल झा ने जब कोतवाली थाने में घटना की सूचना दी तब अंबुजा प्रबंधन सामने आया और दोनों पक्षों के बीच विधार्थी के पूरे इलाज का खर्च वहन करने की बात कही, साथ ही शिक्षक कमलेश मिश्रा को शिक्षकीय कार्य से पदमुक्त करने और उसके खिलाफ FIR दर्ज ना करने पर सहमति बनी।

छात्र का इलाज जारी

फिलहाल घटना से पीड़ित परिवार आक्रोश में है और साफ तौर पर कहा है कि यह राइट टू एजुकेशन की धारा 17 के तहत गंभीर अपराध है. हमने मानवता का परिचय देकर FIR दर्ज नहीं की है लेकिन एक हफ्ते के भीतर शिक्षक को नहीं निकाला गया तो हम फिर FIR दर्ज कराएंगे, फिलहाल विधार्थी घर पर है और उसका इलाज जारी है।

      संपादक

प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)

मो. 9425230709

No comments