Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एडवांस कोर्स फॉर कमिश्नर का आयोजन

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एडवांस कोर्स फॉर कमिश्नर का आयोजन द...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एडवांस कोर्स फॉर कमिश्नर का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 19 नवंबर 2022 तक जिला प्रशिक्षण केंद्र बेंगलुरु कर्नाटक में किया गया। ब्रजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त धमतरी के निर्देशन में विनोद पांडे जिला संघ अध्यक्ष, नेतू राम यादव अध्यक्ष स्थानीय संघ धमतरी ने शिविर में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन जागरण सूर्यनमस्कर, पीटीएम ,ध्वजारोहण के साथ-साथ बेसिक स्काउटिंग गाइडिंग के दक्षताओं का पुनरावृति, फाइनेंस एवं फन राइजिंग, भारत स्काउट गाइड के आधारभूत तत्वों की पुनरावृत्ति, योजना के विभिन्न चरणों एवं प्रकारों की पुनरावृत्ति, विभिन्न प्रकार के स्काउटिंग गाइडिंग प्रतियोगिताओं, राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से संबंधित जानकारी एवं स्काउटिंग गाइडिंग की विभिन्न शाखाओं की जानकारी , कम्युनिकेशन स्किंल्स ,लीडरशिप, समस्याओं को पहचानना एवं उनका समाधान समाधान करना तथा वयस्क प्रशिक्षकों को व्यक्तिगत प्रोत्साहन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।  

कमिश्नर के अधिकार एवं कर्तव्य की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ हाइकिंग एवं भ्रमण के लिए सेंट मैरी आइलैंड ,लालबाग मे स्थित विभिन्न प्रकार के फूल पौधे एवं पत्तियों से संबंधित जानकारी के साथ-साथ वन औषधि से संबंधित बगीचे मैं स्थित विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा सत्यनारायण पूजा में लगने वाले 26 प्रकार के पूजन सामग्री के पेड़ पौधों से अवगत कराया गया। मेंगलुरु .कर्नाटक में स्थित अरब सागर बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ श्री कृष्ण राधा मंदिर, गोकर्ण मंदिर राजराजेश्वरी, मां दुर्गेश्वरी एवं उडुपी में स्थित प्रसिद्ध शिव, गणेश तथा अय्यप्पा मंदिर दर्शन एवं, समुद्री जहाजों को नियंत्रित करने वाले दीपस्तंभ लाइट हाउस का भ्रमण कराया गया।

प्रशिक्षण स्थल से 30 किलोमीटर दूर मुड़बीद्री में. अलवास ग्रुप एसोसिएशन के डायरेक्टर श्री मोहन एलवा से सौजन्य भेंट कराया गया उनके द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज आयुर्वेदिक आयुर्वेदिक , एलोपैथी एवं होम्योपैथी जैसे विभिन्न शिक्षा संस्थानों की कार्यशैली एवं व्यवस्थापन से संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया गया एवं वहां अध्ययन करने वाले बच्चों से भी मुलाकात कर वहां के शैक्षणिक परिवेश एवं विद्यालय में संचालित होने वाले स्काउटिंग गाइडिंग की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। अलवर ग्रुप के डायरेक्टर डॉ मोहन अल्वा जी भी भारत स्काउट गाइड के सक्रिय सदस्य हैं श्री मोहन अल्वा तथा मेंगलुरु भारत स्काउट गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा मुड़बीद्री मेगलुरु कर्नाटक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जंबूरी स्थल का भ्रमण के साथ-साथ इस जंबूरी में विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से सम्मिलित होने वाले बच्चों के रहने खाने-पीने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य के एडवांस कमिश्नर कोर्स के सदस्यों को दी गई।

शिविर मे सफलता के लिए आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, उपाध्यक्ष संजय जैन, नीरज रणसिंह, गणेश साहू, नम्रता पाठक, अंजली दुबे, वनिता मगर, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, रजनीजगताप संयुक्त सचिव, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, जीवन लाल साहू डीटीसी स्काउट, शशि बंछोर डीटीसी गाइड, नेम लाल गंगेले डी ओ सी स्काउट, मंजूषा साहू डीओसी गाइड, भारत लाल साहू, योगेश्वर साहू वरिष्ठ स्काउटर एवं सलाहकार, कमलेश शर्मा अध्यक्ष कुरूद, बाल गोविंद साहू अध्यक्ष मगरलोड, मोहित बनपेला सचिव धमतरी, दूधेश्वर साहू सचिव नगरी, मानसिंह कपूर सचिव मगरलोड, राजेश तिवारी, सोहन लाल साहू, गणेश्वर साहू, हेमंत साहू, गायत्री बोदले, शीला साहू, जे रामकरण, रामेश्वर यदु, अमित कंवर, मिथिलेश सिन्हा, दुर्गेश द्विवेदी, हेमंत जांगड़े, पुषु दीवान, आशा साहू, कमल नारायण यादव, ललिता पटेल आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments