छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद मंडी के अंतर्गत आने वाले अनेकों ग्रामों कृषि उपज मंडी समिति कुरूद ने अपने बोर्ड के राशि को ग...
मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद मंडी के अंतर्गत आने वाले अनेकों ग्रामों कृषि उपज मंडी समिति कुरूद ने अपने बोर्ड के राशि को गावों के विकास कार्यों के लिए उपयोग कर रहे है, इस अवसर में ग्राम जोरातराई में 25 लाख कुंडेल में 16.41 लाख और भेजवाकुदा में 8.21 लाख रुपए शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप के शिरकत किए कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर कार्यक्रम के अध्यक्षता किए जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, प्रभात राव मेघावाले ज्योति दिवाकर ठाकुर मुकेश कोसरे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में थे जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर।
कार्यक्रम के मुख्याथिति ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जो वादा किया था उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है। नीलम छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे किए गए सभी वायदे के बारे में लोगों को विस्तार से भी बताया। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके उपज धान का 2640 रूपए प्रति क्विंटल मिलने से इन चार वर्षो में छत्तीसगढ़ के किसानों के जीवन में आर्थिक और समाजिक रूप से व्यापक बदलाव देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में भी लोगों को बताया। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 7 हजार रूपए दिया जा रहा है।
आगे नीलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि की जरूरत के अनुरूप निर्माण एवं विकास कार्य किए जा रहे है। छग के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गो के लिए विभिन्न जन-कल्याण कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर उपस्थित थे कुरूद मंडी सदस्य बिसौहा साहू, विशाखा साहू, हितेंद्र केला, फगेश्वर ध्रुव सरपंच, राजेंद्र साहू उप सरपंच, मेघा सरपंच शंकर यादव, गीता बाई, योगेश्वरी साहू, बाबूलाल साहू, ढालू राम, भीखम, खुमान, नीरज कश्यप, हरिशंकर, ओमप्रकाश, ईश्वर, बोधन, लालाराम, तुलसी राम, बहुरराम, केजुराम, नंदकुमार, प्रकाश साहू, अमरनाथ, जेठूराम, पोखन, मंशाराम, बिशनाथ, रामहुराम, ईशु राम, संतोष साहू, यशवंत कुमार, तुकेश्वरी, पुष्पा, चंपा, अरुण, नीरज पटेल एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित थे।
No comments