Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरस्वती सायकल योजना के तहत बेटिंयो को बाँटी गईं साइकिल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- राज्य सरकार की महती योजना जिसमे 2002 के गरीबी रेखा के सर्वे को आधार बना सरस्वती निशुल्क सांयकल वि...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- राज्य सरकार की महती योजना जिसमे 2002 के गरीबी रेखा के सर्वे को आधार बना सरस्वती निशुल्क सांयकल वितरण की श्रृंखला में हायर सेकंडरी स्कूल बड़ी करेली में कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने सांयकल सहायतार्थ छात्राओ को बधाई देते कहा साधन ही हमे अपनी मंजिल तक पहुंचाती हैं। चाहे वो सायंकल हो या कोई भी मोटर वाहन।

सरकार ने यह योजना की शुरुवात का आधार माना है 2002 के सर्वे को । लेकिन यह तर्कसंगत नहीं क्योंकि इन बीस वर्षो में काफी असमानता आ गया है। उस समयावधि के गरीब बच्चे पढ़कर निकल चुके है। इसलिए 

वर्तमान में नया गरीबी रेखा सर्वे समय की मांग है। ताकि वर्तमान में जो जनता की स्थिति है उसके हिसाब से लोगो को लाभ मिल सके। व छात्र छात्राओं से निवेदन करूंगी की आप घर पर पढ़ाई की इतनी तैयारी कर आए व अपनी प्रश्न रूपी जिज्ञासा का अंबार लगा दे ताकि शिक्षक भी पढ़ाई के लिए अपनी मजबूत तैयारी के लिए दृढसंकल्पित हो।

इस अवसर पर जिला प. स. कुसुमलता तोषण साहू ने पढ़ाई के प्रति जागरूक होने व पर्यावरण सरक्षण की बात कही। तामेश्वर सोनकर ने बधाई देते छात्राओ को हर क्षण पढ़ाई के लिए तैयार रहने को कहा।

इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष श्रीराम साहू, सरपंच डोमार साहू, विधायक व सांसद प्रतिनिधि भोज साहू, पदुम साहू प्राचार्य किशोर जांगड़े,सदस्य याद राम निषाद, शिक्षक गण मुकेश कुर्रे, शूसिल साहू, येक राम साहू, मधु मैडम, सिन्हा मैडम व कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सुकुमार ने किया इस अवसर पर ग्राम वासी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments