Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम चर्रा में श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर रहे क्षेत्रवासी....भागवत कथा श्रवण से व्यक्ति सदाचारी होता है - शास्त्री जी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण स्थल पर मानव ·कल्याण के लिए किया गया है । कथावाचक आचार्य प्रमोद शास्त्री मानस केशरी भागवत भूषण ·था रत्न बेमेतरा वाले का प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से पांच बजे तक प्रवचन आयोजित है

 द्वितीय दिवस व्यास पीठ से शास्त्री जी ने कथा में बताया कि भागवत श्रवण से दैत्य माता दिती ने संध्या काल में गर्भ धारण की जिससे हिरण्याक्ष दैत्य पैदा हुआ जो पृथ्वी को समुद्र में डूबो दिया। सृष्टि प्रभावित होने से भगवान को वराह रूप में अवतार लेकर पुनः पृथ्वी को स्थापित किया ।

मंगलवार को धरती को खोदना जोतना निषेध है। धरती को रोज प्रमाण करना चाहिए ।श्री मद भागवत श्रवण करने से सदाचार आते है। भागवत कथा का श्रवण करने देवता भी धरती पर आते है।

कथा में रामेश्वर सिन्हा, द्वारिका सिन्हा, एल पी गोस्वामी, लीलाधर यादव,चेतन यादव, अशोक यादव और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। मोक्षदायिनी अमृत क था ·का श्रवण लाभ के लिए आप स्नेहीजनों से आयोजन कृपाराम यादव एवं प्रदीप यादव कृष्णसखा परिवार ने निवेदन किया है ।

No comments