Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सदगुरु कबीर साहेब जी ने विश्व बंधुत्व की भावना को जागृत करने का कार्य किया - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- श्री कबीर सत्संग सेवा समिति सोरम के तत्वाधान में त्रिदिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप धमतरी:- श्री कबीर सत्संग सेवा समिति सोरम के तत्वाधान में त्रिदिवसीय कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया आयोजन के द्वितीय  दिवस मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई आयोजन समिति द्वारा श्रीमति बाबर का स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात श्रीमति बाबर ने वहाँ उपस्थित अयोध्या  से पधारे पुज्यवर संत श्री परीक्षा साहेब जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया सत्संग स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि मानव संसार की समस्त प्राणियों में सिरमौर है मानव केवल मानव है न कोई छोटा न कोई बड़ा  स्त्री हो या पुरुष दोनों कल्याण के समान अधिकारी हैं जाति वर्ग विद्या पद प्रतिष्ठा से कोई महान नहीं होता महान वह होता है जो अपने कर्मों ज्ञान एवं आचरण की उज्ज्वलता से परमात्मा से बाहर नहीं अपनी आत्मा ही परमात्मा है।

कबीर साहेब जी के साहित्य जीवन को उन्नत बनाने वाले है जिन की भाषा सरल एवं सादगी से पूर्ण थी उन्होंने जीवन में नूतन प्रकाश देने की अद्भुत क्षमता थी वे विश्व बंधुत्व की भावना को जागृत करने वाले संत के रूप में जाने जाते हैं इस अवसर पर परीक्षा साहेब जी एवं उनके साथ आए हुए संत गण एवं ब्रह्मचारिणी बहनें मंच में उपस्थित थे आयोजन समिति से श्री राजेन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष सोरम सोसाइटी संतु राम साहू आनंद राम साहू लक्ष्मी साहू पद्म श्री साहू डॉक्टर राजेश साहू जगदीश यादव पू नारद भाग बलि साहू व मोहन साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments