छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम धौराभाठा में आयोजित होली मिलन एवं फाग सम्मेलन में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- ग्राम धौराभाठा में आयोजित होली मिलन एवं फाग सम्मेलन में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच परमेश्वरी सिन्हा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस ने अपनी उपस्थिति दी, आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत कर उन्हें मंच तक ले जाया गया,जहाँ उन्होंने भगवान कृष्ण के चित्र की पूजा अर्चना की एवं मंचासीन अतिथियों को रंग लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी,उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि होली के त्यौहार की सबसे खूबसूरत विशेषता यह है कि अन्य त्योहारों की तरह इसमें अपने सामर्थ्य और शक्ति का प्रदर्शन नही करना पड़ता अपितु इसमें एक दूसरे के प्रति प्रेम और सद्भावना का प्रदर्शन रंगों के माध्यम से किया जाता है,यह त्यौहार हम सब के जीवन में एक अवसर के रूप में आता है कि साल भर हुए वाद-विवाद,वैचारिक मदभेद और नाराज़गी को भूलकर एक नई शुरुआत की जाए,होली का दिन अमीर- गरीब,छोटे-बड़े जैसे सभी भेद मिटा देता है,हम सब रंगों में रंगे एक जैसे नज़र आते है,अगर देखा जाए तो होली के दिन ना कोई मालिक होता है ना कोई नौकर होता है इस दिन सब जोकर होते है क्योंकि इस दिन सब एक दूसरे को देखकर खुश होते है और अपनी खुशी जाहिर करने में कोई संकोच नही रखते,उद्बोधन के पश्चात आयोजन समिति के आग्रह पर उन्होंने नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में पंचगण भूपाल साहू, खूबलाल साहू, शिवकुमार ध्रुव,विजय साहू, महेश साहू, छन्नूलाल साहू, खुमान ध्रुव, संतराम ध्रुव, बालाराम ध्रुव, सुरेंद्र सफल एवं चिंता विश्वकर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments