छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- मंगलवार को शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से नगर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन सम्पन्न हुआ। इसी के...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप कुरुद:- मंगलवार को शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से नगर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन सम्पन्न हुआ। इसी के साथ नगाड़े की मधुर धुन के साथ फाग गीत गाते हुए लोग रंगों के महापर्व के आनंद में डुबते नजर आ रहे है ।समरसता ,प्रेम व आपसी भाईचारे के प्रतीक पर्व को लेकर सभी मे विशेष उत्साह है। वहीं मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों,विद्यालयों सहित कई स्थानों पर लोग रंगोत्सव में आनंद से सराबोर रहे। बुधवार को भी आज यही उमंग व उल्लास नजर आ रहा है।
No comments