Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

KURUD: गांधी चौक के पास तीन दिवसीय कार्यशाला नगाड़ा का आगाज

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर के गांधी चौक कलार पारा में 12 से 14 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यशाला नगाड़ा का आयोजन किया गया है। ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर के गांधी चौक कलार पारा में 12 से 14 मार्च तक तीन दिवसीय कार्यशाला नगाड़ा का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में स्थानीय कलाकारों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिनाम और उभरते हुए कलाकार शामिल हुए इस कार्यशाला के आयोजक एचसीएफ हीरा सिरेमिक फाउंडेशन है। 

कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य अपनी कला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना और इस विधा को और अधिक परिष्कृत करना है।

कार्यशाला का उद्घाटन 12मार्च को संध्या 5बजे गांधी चौक कलार पारा में मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत विशिष्ट अतिथि भुनेश्वर साहू प्रेस क्लब अध्यक्ष ने की उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों में प्रमुख रूप से निर्मला शर्मा भोपाल कृष्णा पंडिया बड़ौदा भानु प्रकाश विजिया त्रिपाठी डा छगेंद्र उसेंडी प्रेमशंकर प्रसाद लखनऊ दित्या चंद्रा दीपा मौर्य लखनऊ देशना जैन धमतरी तृप्ति खरे जितेंद्र साहू रूपेश पोरे एवं सुरेश कुंभकार शामिल हुए, एवं इसके क्यूरेटर चिरायु सिन्हा और देशना जैन है। संस्था के कलाप्रेमी बंधुओ एवं शहर से पधारे हुए राजू रात्रे, कैलाश शुक्ला, धीरज चंद्राकर, रज्जन ठाकुर, हरीश देवांगन, पार्षद रग्घू सोनी, रविकांत चंद्राकर केवल चंद्राकर दिलीप मारकंडे आदि शामिल हुए।

No comments