छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- समाजसेवी ज्योतिबा फुले जी की 196 जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा कुरूद शहर की ...
मुकेश कश्यप कुरुद:- समाजसेवी ज्योतिबा फुले जी की 196 जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा कुरूद शहर की हर वार्ड की आंगनबाड़ियों में जाकर बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया एवं सिविल अस्पताल कुरूद में जाकर फल वितरण किया गया, जिसने वार्ड पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योति चंद्राकर के साथ वार्ड क्रमांक 1 में कविता, लक्ष्मी रेड्डी, पद्मा गौतम शैल चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 2 में चंद्रिका साहू, नर्मदा साहू, अनुसूया अनुराधा, भारती ध्रुव, रेखा, परिधि, चितरेखा, जया, विद्या, वार्ड क्रमांक 06 में मंजू, भारती बेस, वार्ड क्रमांक 03 में यमुना कवर, भूमिका सिन्हा, इंद्रा लहरे, शीतल नागरची, बुनकर सोसायटी में ममता, निर्मला, तुमेश्वरी ध्रुव चाकलेट वितरण किया, इस अवसर पर महिला मोर्चा की अन्य सदस्यों सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे ।
No comments