Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud: चरमुड़िया में अवैध शराब की बिक्री, युवाओं ने 2दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर थाना प्रभारी को चेतावनी

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- ग्राम चरमुड़िया में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है, जिसमे गाँव के युवाओं में काफी रोष है आज चरमुड़िया के युवाओं न...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- ग्राम चरमुड़िया में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है, जिसमे गाँव के युवाओं में काफी रोष है आज चरमुड़िया के युवाओं ने थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर गांव में कई जगहों पर खुले आम चल रहे शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की माँग करते हुऐ कार्यवाही करने की माँग की, युवाओं का कहना है कि जिस हिसाब से धड़ल्ले से गाँव मे शराब पहुँच रहा है उस पर आबकारी सहित, पुलिस प्रशासन को लगाम लगाने की जरूरत है, शराब दुकान से आसानी से शराब कोचियों को शराब उपलब्ध हो जाता है इस कारण भी लोग अब छोटे मोटे दुकानों में शराब की बिक्री करना शुरू कर चुके है, आबकारी व पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आज युवा नशे की चपेट में आ रहे है लगातार गाँव का माहौल खराब हो रहा है।

युवाओं ने आवेदन के माध्यम से 2दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर कुरुद थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। उक्त ज्ञापन सौंपने तेजेन्द्र तोड़ेकर, हितेश जांगड़े, मनीष साहू, अमित राजपूत, मनोज, जुगल किशोर जांगड़े, कामेश जांगड़े, नारायण, प्रवीण , देवेंद नवीन , निलेश कुमार , इंद्रजीत, सूर्यदेव भारती, जीतकुमार, लक्की कुमार, लुकेश कुमार, राहुल बाँधेकर, नरेंद्र यादव, सुशील, गजानंद, अखिल महिपाल, ओमकार, हेमलाल, तुषार, वासुदेव चन्द्राकर, आशीष, छबिलाल, रविकांत भूपेंद्र, रोहन, मयंक, सुशील, धनेंद्र, विरेंद, टिकेश, योगेंद्र, तरुन, चिकेंद्र व अन्य ग्रामीण युवा उपस्थित थे।

    संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments