Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

वन समिति की मासिक बैठक वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर की अध्यक्षता में सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- वन स्थायी समिति जिला पंचायत धमतरी की मासिक बैठक जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश ब...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- वन स्थायी समिति जिला पंचायत धमतरी की मासिक बैठक जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वप्रथम विषयानुसार विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई विगत बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी उस पर क्या कार्रवाई की गई इसका सदस्यों ने अवलोकन किया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात विषय अंतर्गत चर्चा प्रारंभ हुई एवं दुगली वन परिक्षेत्र में कैंपा मद से कराए जा रहे कार्य नाला बंधान कार्य एवं WBM रोड निर्माण कार्य के गुणवत्ता हीन कार्य होने पर सदस्यों द्वारा असंतोष ज़ाहिर किया गया एवं जाँच कराने की माँग की गई नाला बंधान कार्य में रेत गिट्टी ओर सीमेंट का अनुपात जो एस्टिमेट एवं SOR के अनुसार है।

उस अनुपात में सामग्रियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है गत दिनों वन समिति सभापति कविता बाबर एवं सदस्य मनोज साक्षी ने कार्यस्थल का अवलोकन करके इंगित करते हुए वनमंडलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया एवं ग्राम पंचायत ख़ैरभर्री के अंतरगत जो रोड निर्माण किया जा रहा है उस पर मुरम डालने हेतु वन विभाग की ज़मीन में खुदाई कर अवैध रूप से मुरुम का परिवहन करके उस सड़क के निर्माण में उसका उपयोग किया जा रहा है जोकि वन अधिनियम के तहत एक ग़ैर क़ानूनी एवं आपराधिक प्रकरण हैं इस पर सदस्यों ने वन मंडला धिकारी को इसकी जाँच करने का निर्देश दिया जिस पर वनमंडलाधिकारी ने जाँच कराने की बात कही हैतत्पश्चात उदंती सीता नदी टाइगर रिज़र्व में चल रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं हरियाली प्रचार प्रसार एवं अन्य वानिकी कार्यक्रमों के विषय में जिला पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की वन समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्यों के प्रति असंतोष ज़ाहिर किया की गुणवत्ता युक्त कार्य विभाग द्वारा करावा कराया जावे इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य तारणी चंद्राकर वनमंडला धिकारी मयंक पांडेय अनुविभागीय अधिकारी टी आर वर्मा धमतरी अनुविभागीय अधिकारी नगरी नाविक, कोसरिया महादेव कन्नोजे एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments