Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गुदगुदा में जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम पंचायत गुदगुदा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव की जनपद विकास निधि से जन...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- ग्राम पंचायत गुदगुदा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव की जनपद विकास निधि से जनपद पंचायत कुरूद द्वारा राशि 1.00 लाख स्वीकृति किया गयाा। जिसका भूमिपूजन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव के कर कमलों से किया गया।

इस अवसर पर सरपंच घनश्याम साहू, पंच डिसेन ध्रुव, संजय साहू, महेश साहू,तीरथ राम साहू, मीना राम साहू, रविशंकर साहू, योगेश साहू, राजकरण साहू,किसन साहू, भागवत निषाद, खिलावन निषाद, कामता निषाद, द्वारिका साहू, भूखन ध्रुव, टेसू ध्रुव, संतोष ध्रुव, शिवाजी ध्रुव, भगत ध्रुव, लेखन ध्रुव, विजय ध्रुव आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

No comments