छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन व विशेष सहयोग से कुरुद क्षेत्र के 15प्रमुख गाँवों में एक पखवाड़ा तक ...
कुरुद:- कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन व विशेष सहयोग से कुरुद क्षेत्र के 15प्रमुख गाँवों में एक पखवाड़ा तक जन्माष्टमी, तीज त्यौहार एवं गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन “सत्यम शिवम सुंदरम” का दिव्य आयोजन वृंदावन के प्रमुख आचार्य परम पुज्य “अतुल कृष्ण जी महाराज” के मुख़ारबिन्द से होने जा रहा है।
गाँव के स्वागत समितियों के साथ मिलकर यह आयोजन समस्त श्रद्धालुओं एवं ग्राम-नगरवासियों, क्षेत्रवासियों को समर्पित रहेगा।सभी क्षेत्रवासी सपरिवार इस पुण्य आयोजन में सादर-सादर आमंत्रित है।आयोजन होने वाले गाँवों की सुची, दिनांक, कार्यक्रम स्थल, समय हमारे आमंत्रण पत्र में संस्था द्वारा अंकित किया गया है, आप सभी श्रद्धालुजन इसी तैयारी के हिसाब से कार्यक्रम में पधारने की कृपा करेंगे।
No comments