Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रतिबंधित अवधि में पैरी नदी का सीना चीर कर चल रहा ढेकला रेत खदान,,आखिर किसका मिल रहा संरक्षण,,,पढ़कर जानिए पूरी वजह

धमतरी/मगरलोड :- वैसे तो सरकारी कागजो में बारिश में इन दिनों रेत खदानों के संचालन पर NGT के नियमानुसार राज्य सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया ग...



धमतरी/मगरलोड
:- वैसे तो सरकारी कागजो में बारिश में इन दिनों रेत खदानों के संचालन पर NGT के नियमानुसार राज्य सरकार के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है वही इन सभी नियमो को दरकिनार करते हुए धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत ठेकला में पैरी नदी में स्थित रेत खदान में धड़ल्ले से रेत उत्खन्न और परिवहन चालू है,,इस रेत उत्खन्न में ग्राम पंचायत ठेकला और ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधियों की मिली भगत से यह रेत खदान रात के अंधेरे में भी नदी का सीना चीरकर रेत उत्खन्न कर धड़ल्ले से बगैर रॉयल्टी पर्ची के ही रेत परिवहन करने से रेत माफिया बाज नही आ रहे है,,


इस रेत माफिया को किसका है संरक्षण प्राप्त,,,???

विश्वसनीय सूत्रों में मिली जानकारी के मुताबिक यह धमतरी जिले का मगरलोड विकासखंड में आने वाले ठेकला रेत खदान को ग्राम पंचायत और ग्राम विकास समिति के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ रुपये के लालच में आकर कुछ वर्ष पूर्व एक जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि को बंधक बनाकर जान से मारने के मारने की कोशिश करने वाले पूर्व मंत्री और जिले के ही विधायक के अपने ममेरे चचेरे रेत माफिया भाई को  संरक्षण प्राप्त है जोकि पूर्व में रेत माफिया के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त रेत का बड़ा कारोबारी है,,

एक शिक्षक की मौत के बाद भी ताबड़तोड़ जारी है रेत उत्खन्न और परिवहन,,नही होती है कार्यवाही,,

विगत दिनों धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोनर मार्ग पर रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर मौत हो गई. रेत से भरे हाइवा के चक्के में दबने से शिक्षक का सिर बुरी तरीके से कुचला गया.शिक्षक की मौत के बाद भारी हंगामा हुआ था जिसके बाद खनिज अधिकारियों द्वारा आनन फानन में अवैध रूप से संचालित रेत खदानों पर प्रतिबंध लगाया गया था परन्तु इसके विपरीत शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा शासन काल के पूर्व मंत्री और जिले के दिग्गज विधायक के संरक्षण प्राप्त इस रेत माफिया के द्वारा विगत 2 महीने से यह रेत खदान संचालित कर रोजाना NGT के नियमों की धज्जियां उड़ाकर दिन और रात पैरी नदी का सीना चीरकर रेत उत्खन्न और परिवहन कर रोजाना शासन प्रशासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुचाकर भारी मुनाफा कमा रहे है,,वही जिला खनिज अधिकारी कुम्भकर्णीय नीद में सोए हुए है जिसका फायदा यह रेत माफिया फायदा उठाकर लाखो रुपये के राजस्व का चूना शासन प्रशासन का चूना लगाकर करोड़ो रूपये कमा रहे है,,अब देखना यह लाज़मी होगा कि आखिर कब तक जिला प्रशासन की मिली भगत और पूर्व मंत्री का संरक्षण का फल यह रेत माफिया भोगते है,,,

No comments