छत्तीसगढ़ कौशल समाचार रायपुर:- चुनावी तैयारी जोरों पर है छत्तीसगढ़ प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने की शुरुआत कर च...
रायपुर:-चुनावी तैयारी जोरों पर है छत्तीसगढ़ प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने की शुरुआत कर चुकी है उसी उद्देश्य से कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी का 1दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास है जो युवाओं के साथ मुलाकात करेंगे एकतरफ कर्मचारी वर्ग नाराज है उसी के चलते छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 40000 डॉक्टर्स ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,नर्सिंग संवर्ग अनिश्चित कालीन आंदोलन पर है जो अपनी 5सूत्रीय मांगों के लिए डटे हुए छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी जी मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे छत्तीसगढ़ में मरीजों की स्थिति को लेकर बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है वो स्वास्थ्यकर्मियों से मांग को लेकर जरा भी सजग नही है जो की दुख की बात है! छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री निवास में होने वाली आज मंत्रीमंडल की बैठक में हमारी 5सूत्रीय मांगों के पूरा होने की पूरी उम्मीद है ज्ञात है कि 5सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति ,कोरोना भत्त्ता ,अतिरिक्त कार्य दिवस का वेतन ,आई एच पीएस सेटअप के तहत भर्ती एवं अस्पतालों में नर्सिंग संवर्ग ,एवं डॉक्टरों में होने वाली हिंसा प्रमुख रूप से शामिल है!
No comments