Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में मनाया गया साक्षरता सप्ताह

  मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन व...

 

मुकेश कश्यप धमतरी:- बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत् प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन व प्रो निरंजन कुमार साहू कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक 1 प्रो आकांक्षा मरकाम कार्यक्रम अधिकारी इकाई क्रमांक 2 के मार्गदर्शन में साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 08.09.2023 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने अपने विचारों को निबंध के माध्यम से व्यक्त किया तथा मानव श्रृखला का निर्माण करते हुये नारे लगाये एवं मनुष्य के जीवन में साक्षर होने की आवश्यकता को समझाया।

                09.09.2023 को स्वयंसेवकों के द्वारा जोधपुर के आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व बताते हुये बौद्धिक विकास संबंधित खेल खिलाये गये, नृत्य किया तथा लेखन सामाग्री का वितरण किया गया । इस दौरान श्रीमान दास सर एवं अन्य शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

              महाविद्यालय परिसर में नियमित गतिविधी के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकार प्रो आकांक्षा मरकाम इकाई क्रमांक 02 के निर्देशन में स्वयंसेवकों के द्वारा परिसर में व्याप्त कचरा, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं खरपतवार इकट्ठा कर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें स्वयंसेवकों ने एनएसएस लक्ष्य गीत का गायन करते हुये एक दूसरे में जोश भर कर कर्तव्य का निर्वहन किया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक महेन्द्र कुमार,अपर्णा,लीना,तरूण, कुशल,खोमेश्वरी,रूपेश,सोमेश्वर,केसर,टोमेन्द्र,मेनका तथा अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

No comments