Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद: - संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में रक्तदान शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ.डी...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में रक्तदान शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ.डी. के राठौर के निर्देशन एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर इन्डियन यूथरेड क्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों नें रक्तदान करनें हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक एवं प्रेरित किया।  

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित यूथरेड क्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के वालेंटियर्स बड़ी संख्या में रक्तदान करने हेतु उपस्थित हुए , कुल 48 लोगों नें रक्तदान करनें हेतु अपना पंजीयन कराया। रक्त परीक्षण एवं अन्य जॉच उपरांत अधिकांश छात्र-छात्राएॅ कम वजन, एनीमिया, हिमोग्लोबिन की कमी आदि कारणों से रक्तदान करने हेतु उपयुक्त नहीं पाये गयें।

इस प्रकार कुल 26 छात्र-छात्राओं नें रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला अस्पताल धमतरी एवं जिला रेडक्रास इकाई धमतरी से शिविर प्रभारी डॉ. लोकेश साहू पैथालाजिस्ट, संतोष कौशिक एम.एल. टी, सुमनलता नागवंशी , कामिनी वार्ड आया ,सिटी अस्पताल कुरूद से बिनेश साहू वार्ड बॉय एवं विमलेश तिवारी काऊंसलर सहित महाविद्यालय के ब्लॉक रेड क्रॉस प्रभारी हित नारायणटण्डन , रेड क्रॉस प्रभारी हरिराम साहू , रासेयों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार सहित स्वयंसेवक मोजेश साहू , देवव्रत साहू , केशव ध्रुव, लक्की साहू, चाँदनी सिन्हा एवं तुलेश्वरी साहू आदि उपस्थित रहें।

No comments