छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल भखारा में भव्य जनसभा होना है। भाजपा नेता अनुराग चंद्राकर ने कुरुद विधानसभा के स...
कुरुद:- भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल भखारा में भव्य जनसभा होना है। भाजपा नेता अनुराग चंद्राकर ने कुरुद विधानसभा के सभी मातायें बहनें नौजवानों एवं बुजुर्ग से यात्रा व जनसभा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील किए है। भखारा से 4किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सिलघाट चौक से सुबह 9:30बजे ग्राम पंचायत सुपेला, सेमरा बी, एवं भखारा में सुबह11: 00 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थान मंडी प्रांगण भखारा में कार्यक्रम रखा गया है।
No comments