लड़ रहे विधायक का चुनाव, दिनभर प्रचार में रहे व्यस्त: करवा चौथ पर घर जाने का नहीं मिला समय तो पत्नी पहुंच गई पार्टी कार्यालय, और फि देशभर ...
लड़ रहे विधायक का चुनाव, दिनभर प्रचार में रहे व्यस्त: करवा चौथ पर घर जाने का नहीं मिला समय तो पत्नी पहुंच गई पार्टी कार्यालय, और फि
देशभर में आज पति-पत्नी के खास माने जाने वाले त्यौहार करवा चौथ की धूम है। इस दिन पत्नी दिनभर पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है और रात में चंद्र देखने करने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय चल रहा है, ऐसे में खंडवा जिले से करवा चौथ के दिन एक अनूठा नजारा देखने को मिला है। जहां विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पति अपनी चुनावी व्यस्तताओं के चलते पत्नी का व्रत खुलवाने घर नहीं पहुंच सके, तो पत्नी खुद ही पार्टी कार्यालय पहुंच गई और पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला।
यह नजारा खंडवा के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में देखने को मिला है। जहां खंडवा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुंदन मालवीय अपनी चुनावी रणनीति बनाने को लेकर पार्टी कार्यालय में व्यस्त थे। इधर, पति की चुनावी व्यस्तता को समझते हुए पत्नी प्रियंका मालवीय पार्टी कार्यालय पहुंच गई और वहीं पर उन्होंने करवा चौथ मनाया। पति ने पत्नी को पानी पिलाकर व्रत खुलवाया। पति–पत्नी के इस अनूठे स्नेह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
No comments