छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू गांव व शहरी क्षेत्रों में ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू गांव व शहरी क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं, उसके साथ-साथ ग्रामीण अंचल में साप्ताहिक बाजार में जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से पुनः भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बनाने एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी को भारी मतों से विजई बनाने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही है एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से पाम्प्लेट वितरण कर प्रचार प्रसार कर रही है।
इस दरमियान श्रीमती रंजना साहू ने बलियारा, बोड़रा, डोड़की, शंकरदाह, सांकरा, भोथली, कंडेल, नवागांव, परेवाडीह लिमतरा सेहराडबरी, अंगारा, डाही, सेनचुवा, देमार,बिरेतरा, बारना, देवरी, झुरानवागांव धमतरी शहर अंतर्गत विंध्यवासिनी वार्ड, मराठा पारा बांसपारा वार्ड, रामपुर वार्ड, दानीटोला वार्ड सहित विभिन्न बूथों पर जाकर भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती साहू ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिला है देश की समृद्धि और चहुंमुखी विकास के लिए पुनः मोदी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता कृतसंकल्पित एवं अडिग है। बैठक में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र पदाधिकारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलओ सहित भाजपा वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments