Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ब्लॉक स्तर पर टॉय फेयर का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- जिला धमतरी कलेक्टर पीएस एलमा जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन, समग्र शिक्षा प्रभारी डीएमसी पंकज रा...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- जिला धमतरी कलेक्टर पीएस एलमा जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन, समग्र शिक्षा प्रभारी डीएमसी पंकज रावटे एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एफएम कोया के मार्गदर्शन में नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा को रोचक एवं आनंददायी बनाने के लिए विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में टॉय फेयर का आयोजन विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय द्वारा किया गया।जिसमें विकासखण्ड के टॉय फेयर नोडल प्रभारी शिक्षिका क़ौसर जान,भावेश चन्द्रवँशी एवं पीएलसी शिक्षको द्वारा स्वयं से प्रयास कर इस कार्यक्रम को गति दी गयी।निपुण धमतरी के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विकासखण्ड के 40 संकुलों के नवाचारी शिक्षको का योगदान रहा।

विकासखण्ड स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन शा उ मा वि करगा में किया गया जहाँ शाला विकास समिति एवं संस्था के प्राचार्य बी.बी.साहू, नारायण सोनी की उपस्थिति रही।विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर बच्चो को सीखने और सिखाने के लिए खेल खिलौने काफी सहयोगी होते है इसी दिशा में विकासखण्ड की ये एक पहल है कि शिक्षक इस कार्यक्रम से सीखे की कैसे हम बेहतर शैक्षिक वातावरण हेतु खेल खिलौने को प्रयोग के रूप में उपयोग कर सकते है। 

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षको द्वारा बनाये गए खिलौनों की प्रसंशा कर उसका अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में शामिल समस्त नवाचारी शिक्षको को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से अन्नू देवांगन, पोखराज ध्रुव,हरेंद्र साहू,गुमान साहू,ममता साहू,अम्बिका सिन्हा,

सतरूपा कौशल वासंती देवांगन शिवकांत साहू चंद्रशेखर साहू शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन भावेश चन्द्रवँशी द्वारा किया गया।

   

No comments