Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मुख्यमंत्री जी की गौसेवा से प्रभावित, बहुत से किसान करने लगे चारा दान - आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी विधानसभा के ग्राम परसतराई के गौठा...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी विधानसभा के ग्राम परसतराई के गौठान में युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन में की गई, जिसका नेतृत्व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने किया,सोमवार की सुबह युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम पुरी,डाही और के गौठान पहुँचे और गौठान समिति के सदस्यों से मिलकर गौठान में चल रहे कार्यो की जानकारी ली साथ ही गौठान समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं ग्राम पुरी के रग्बी खिलाड़ियों का सम्मान भी किया।

ग्राम डाही के गेंदलाल साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की गोधन न्याय योजना ने हम ग्रामीणों को आय का एक अतिरिक्त माध्यम तो दिया ही है इसके साथ हमारी बहुत सारी समस्याओं का निदान भी किया है,पहले गोंपालको को गोबर के प्रबंधन में समस्या होती थी उसे या तो नालियों में बहा दिया जाता था या फिर उसे जमा करने के लिए किसी स्थान पर व्यवस्था करनी पड़ती थी जिससे हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस योजना के आने के बाद इन समस्याओं से छुटकारे के साथ अतिरिक्त आमदनी का एक जरिया भी बन गया है।

बोड़रा निवासी भरत राम उइके कहते है कि गौठान के निर्माण के बाद खुले घूमने वाले गौवंश की समस्या से निजात मिला है,इससे पहले ये पशु भोजन-पानी की खोज में इधर उधर भटकते रहते थे और ग्रामीणों के बाड़ी बखरी में जाकर उनके द्वारा लगाई गई सब्जियों एवं अन्य सामग्री आदि का नुकसान कर देते थे,लेकिन अब गौठान में पानी और चारे की पर्याप्त व्यवस्था होने से यह समस्या लगभग समाप्त हो गई है।

पुरी गौठान अध्यक्ष चमन साहू ने बताया कि हमारे गौठान में चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था है,महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किये गए वर्मी खाद के विक्रय से होने वाली आमदनी से हम गौवंश के लिए चारे की व्यवस्था करते है,इसके अलावा हमारे गांव के किसान भी हमें चारा पैरा दान करते है,जिससे गौठान में आने वाले गौवंश के लिए चारा पर्याप्त में हर समय उपलब्ध रहता है।

युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि हम लगभग पिछले एक सप्ताह से मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न गौठान जा रहे है,प्रत्येक गौठान में चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था देखने मिल रही है,इसके अलावा स्व सहायता समूह की मातृ शक्तियों द्वारा गौठान में जो विभिन्न कार्य किए जा रहे है वो बेहद प्रभावित करने वाले है,हमारे प्रदेश के यशस्वी एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री जो स्वयं एक किसान है और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते है,उनकी गौसेवा और जनहित कार्यो से प्रभावित होकर बहुत से किसानों ने चारादान करना शुरु कर दिया है।

अपनी नेतृत्व क्षमता और जमीनी सोच के चलते हमारे मुख्य मंत्री प्रजातंत्र के एक सफल ध्वजवाहक के रूप में उभरे है।इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान,पुरी ग्राम सरपंच दुर्गा सुखदेव ध्रुव, टीका राम सोनवानी, पुनाऊरम निर्मलकर, उपसरपंच पुष्पेंद्र साहू, मन्शा राम साहु , टीकाराम साहु , जितेंद्र सोनवानी,जय जरही माता महिला गोठान समूह अध्यक्ष सोहद्रा साहू,कुंती देवदास, गनीता निर्मलकर शांति निर्मलकर गोठान समिति अध्यक्ष चमन लाल साहू, सरोज बाई, दुकाला बाई, सरोज निर्मलकर, लेखराज, नीरज, रामस्वरूप, घुमेश्वर नेताम,संजू, निखिल, रग्बी खिलाड़ी ओमेंद्र,भीमराज, एवन, पीयूष,महेश, दीप्ति, तेजस्विनी, तारिणी, रत्ना,शान्ता लाल साहु ( पंच )धरम यादव, नरसिंह साहु, लेखऱाम साहु, विजय कुमार ध्रूव विश्राम मंडावी, त्रिलोचन साहु सरोज मण्डावी, संजु गंगवीर, नीरज साहु, बसंत मरकाम सरपंच, ढालेश देवांगन उपसरपंच, टेकू राम पुरेना, गेंदलाल गंगबेर, फागू यादव, राजू साहू, सूर्यकांत साहू, रविंद्र यादव, ग्जाबर पटेल, डोमार सिन्हा, ताहिर खान, टाकेश्वर साहू, भावेंद् साहू उपसरपंच अंगारा, लीलाराम साहू, भगत उईके , मेघनाथ मंडावी ,चमरु मण्डावी, राजकुमार ध्रूव , विनोद उइके, तामेन यादव , रोशन यादव,, रामकुमार यादव , रेखराम यादव, तुषार साहु,डाही महिला समूह जय बूढ़ा देव अध्यक्ष निर्मला पटेल, भारती पटेल, चित्ररेखा पटेल, ईशु डहरे, मीना खरे, तीज बाई सोनवानी, भारती यादव,नवजागृति महिला समूह अंगारा संतोषी यादव अध्यक्ष,भागबाई साहू,लता यादव,खेमिन साहू,दुर्गा साहू,यशोदा साहू,गणेश्वरी साहू,लता साहू सुलोचना यादव,डेमिन साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments